वर्तमान में छात्रों की संख्या लगभग 110 है | विद्यालय में शिक्षा का माध्यम हिंदी है।
यहाँ छात्र छात्राओं के बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर है | प्रत्येक कक्ष में छात्रों के लिए पंखे एवं उचित प्रकाश का समुचित प्रबन्ध है । प्रत्येक कक्ष हवादार एवं रोशनी युक्त हैं | छात्रों के लिए साफ पेयजल यहां उपलब्ध है | विद्यालय में बिजली का कनेक्शन है | विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा है तथा दिव्यांग छात्रों के लिए भी अलग शौचालय निर्मित है | दिव्यांग छात्रों के लिए कक्षाओं तक पहुंचने के लिए विद्यालय में रैम्प की व्यवस्था है | विद्यालय में प्रोजेक्टर तथा स्क्रीन भी है | इसके अतिरिक्त विद्यालय का भूखंड बहुत विशाल है जिसमें भविष्य में विस्तारीकरण की काफी संभावना है | यहां बच्चों के लिए खेलने के लिए पर्याप्त स्थान है | छात्रों के लिए खेल कक्ष भी है जिसमें छात्रों के लिए अनेक प्रकार के खेलों से संबंधित समान हैं | इसके अतिरिक्त विद्यालय में लाइब्रेरी कक्ष भी है जिसमें बैठकर छात्र अपना ज्ञानवर्धन करते हैं | विद्यालय का समस्त स्टाफ प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षिकाएं विद्यालय एवं छात्रों के प्रति पूर्णतया समर्पित एवं लगन शील हैं |