विद्यालय वेबसाइट www.siddharthhssgzb.in आपके सम्मुख प्रस्तुत करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है| इस वैबसाइट द्वारा आप सभी को विभागीय नियमों की जानकारी अब समय समय पर मिलती रहेगी जिससे आप सभी जानकारियों से अवगत होकर अपने घर से ही बहुत से कार्यों को कर सकेंगें |
“ I have faith , Together We Can”
आप सभी क्षेत्र वासियों के सहयोग से ही विद्यालय लगातार अपना विकास कर रहा है और छात्रों की संख्या में भी लगातार वृध्हि हो रही है |
विद्यालय में जिस प्रकार समस्त कार्य कम्प्युटर एवं सॉफ्टवेर से व ऑनलाइन संपादित हो रहा हैं, अब इस वैबसाइट द्वारा विद्यालय परिवार आप से जुड़ पाएगा |
विद्यालय अपने विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर रहा है | विद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक मार्गों की दिशा में विद्यालय परिवार आपके साथ मिलकर निरंतर इसी प्रकार आपके साथ मिलकर निरन्तर इसी प्रकार आपके साथ मिलकर कार्य करता रहेगा और नित नए उचाईओं की ओर सदा बढ़ता रहेगा |
मैं विद्यालय परिवार की तरफ से आप सभी को इस वैबसाइट के प्रकाशन पर शुभकामनायें देती हूँ और आशा करती हूँ कि पूर्णतया तकनीक का प्रयोग करते हुए विद्यालय नित नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा |